Motihari | रक्सौल | अनिल कुमार|
शनिवार सुबह रक्सौल स्टेशन पर एक अनोखी घटना देखने को मिली। समस्तीपुर जाने वाली यात्री ट्रेन संख्या 55578 सुबह 6:50 पर रवाना होने वाली थी। तभी यात्रियों ने देखा कि ट्रेन की एक बोगी में एक पालतू कुत्ता सीट से बंधा हुआ है। बताया जाता है कि कोई व्यक्ति कुत्ते को बांधकर वहीं छोड़कर चला गया था।
भौंकते कुत्ते से यात्री डरे, ट्रेन रुकी रही
जैसे ही यात्री बोगी में घुसने लगे, कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा और काटने को उतारू हो गया। घबराए यात्रियों ने तुरंत स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी। रेलवे कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन बार-बार नाकाम रही। इस दौरान ट्रेन खड़ी रही और यात्री परेशान होते रहे।
एक घंटे की देरी के बाद ट्रेन रवाना
करीब एक घंटे तक हालात जस के तस बने रहे। अंत में रेलवे अधिकारियों ने फैसला लिया कि कुत्ते को उसी तरह बांधकर छोड़ दिया जाए और उस बोगी को सील कर दिया गया। इसके बाद ट्रेन सुबह 8:10 बजे समस्तीपुर के लिए रवाना हुई। इस घटना के कारण ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट हुई और यात्रियों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना का वीडियो यात्रियों ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। लोग उस व्यक्ति की आलोचना कर रहे हैं जिसने कुत्ते को ट्रेन में बांधकर छोड़ दिया। यात्रियों का कहना था कि यदि उसे कुत्ता पालना नहीं था तो ट्रेन में क्यों बांधा गया।
रेलवे ने शुरू की जांच-
रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि इस तरह की लापरवाही यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा है और ट्रेन संचालन को भी प्रभावित करती है।
मानवता पर भी उठे सवाल
यह घटना केवल ट्रेन लेट होने की वजह नहीं बनी, बल्कि इसने यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि आखिर कोई मालिक अपने पालतू जानवर के साथ इतना अमानवीय व्यवहार कैसे कर सकता है।
फोटो/वीडियो: रक्सौल स्टेशन पर कुत्ते की वजह से ट्रेन लेट, यात्री परेशान
Motihari |Raxaul|Dog Delays Train at Raxaul Station, Passengers Face Hardship