Bettiah | अवधेश शर्मा।
खाद दुकानदारों पर तस्करों को महंगे दाम पर यूरिया बेचने का आरोप-
मैनाटांड़ क्षेत्र के झझरी गांव सहित आसपास के इलाकों के किसानों ने यूरिया की किल्लत और खाद दुकानदारों की अनियमितताओं के विरोध में इनरवा-पिड़ारी मुख्य पथ को झझरी चौक पर घंटों जाम कर दिया। इस दौरान किसानों ने सड़क पर आगजनी कर अपना गुस्सा जाहिर किया। सड़क जाम के कारण आम लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
किसानों का आरोप – जरूरतमंद किसानों को नहीं मिल रही खाद-
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि जब वे खाद दुकानों पर जाते हैं तब उन्हें यूरिया उपलब्ध नहीं कराया जाता। किसानों ने आरोप लगाया कि दुकानदार बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट कराने के बाद भी उन्हें यूरिया देने से मना कर देते हैं। उनका आरोप है कि दुकानदार सरकारी आवंटित खाद को तस्करों को महंगे दामों पर बेच देते हैं और किसानों को खाली हाथ लौटा देते हैं।
धान की फसल पर मंडरा रहा संकट-
किसानों ने बताया कि पिछले पंद्रह से बीस दिनों से वे लगातार खाद के लिए दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उपलब्धता नहीं हो रही। समय पर खाद नहीं मिलने से धान की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि इसका सीधा प्रभाव पैदावार पर पड़ेगा जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
पदाधिकारियों के पहुंचने पर समाप्त हुआ जाम-
किसानों का कहना था कि जब तक उच्च पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा झझरी पहुंचे और मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। इसके बाद अंचलाधिकारी आशीष आनंद मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर जाम समाप्त कराया।
प्रशासन का आश्वासन – दोषी दुकानदारों पर होगी कार्रवाई-
अंचलाधिकारी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि खाद की उपलब्धता होने पर उन्हें शीघ्र ही यूरिया दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन खाद वितरण पर पूरी तरह नजर रख रहा है। अगर कोई दुकानदार अधिक कीमत पर खाद बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
खाद दुकानों की जांच शुरू-
जाम समाप्त होने के बाद सीओ आशीष आनंद, प्रशिक्षु बीएओ रमेश कुमार गुप्ता और थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा खाद दुकानों की जांच में जुट गए। अधिकारियों ने बताया कि यदि जांच में अनियमितता पाई जाती है तो सम्बंधित दुकानदार के विरुद्ध रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।