New Delhi|
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को घोषणा की कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है।
यह घोषणा नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए की गई।
एनडीए सहयोगी दलों का सर्वसम्मत समर्थन-
नड्डा ने बताया कि एनडीए के सभी घटक दलों ने सर्वसम्मति से इस निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्षी दलों से भी समन्वय स्थापित करने का प्रयास कर रही है ताकि चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो। पिछले एक सप्ताह से इस संबंध में एनडीए और विपक्षी दलों से बातचीत की जा रही है।
प्रधानमंत्री व वरिष्ठ नेताओं ने की भागीदारी-
संसदीय बोर्ड की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
9 सितम्बर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव-
चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति चुनाव आगामी 9 सितम्बर को होगा। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह चुनाव आवश्यक हो गया है।
Governor of Maharashtra, CP Radhakrishnan, is the NDA’s candidate for the post of Vice President.