17 अगस्त, औरंगाबाद:
औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र के ठेकही गांव में तालाब में डूबने से मां और उनकी दो बेटियों की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, तालाब में डूब रही एक बेटी को बचाने में मां और दूसरी बेटी सहित तीनों की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र के ठेकही गांव में आज दोपहर तालाब में डूबने से मां और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई।
मृतका की पहचान ठेकही गांव निवासी अखिलेश यादव की 42 वर्षीय पत्नी अनिता देवी और मृतका की दो बेटियां 25 वर्षीय प्रतिमा कुमारी तथा 12 वर्षीय रिंकी कुमारी के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मां के साथ दोनों बेटियां अपने खेत पर धान सोहनी करने गई थीं, जहां से वापस घर लौटने के दौरान तालाब किनारे पैर धोते समय छोटी बेटी रिंकी अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी और गहरे पानी में डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए मां-बेटी गई, लेकिन ये दोनों भी पानी में डूबने लगी। जब तक बचाव कार्य किया जाता, तब तक काफी देर हो चुकी थी और डूबने से तीनों की मौत हो गयी।
समाजसेवी संजीत कुमार यादव ने बताया कि यह अत्यंत दु:खद घटना है। अखिलेश यादव की केवल तीन बेटियां हैं, जिसमें पत्नी सहित दो बेटियों की आज मौत हो गयी। बेटी प्रतिमा कुमारी की शादी कुटीडीह गांव निवासी कपिल यादव से हुई थी। वह बीते दिनों मायका आई हुई थी।
इस घटना से गांव और आसपास के क्षेत्रों में मातम पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि तालाब में डूबने से मां और दो बेटियों की मौत हुई है।
Aurangabad: Mother and two daughters die after drowning in pond SHABD,Patna, August 17,