SHABD,New Delhi, August 13,
Synopsis : कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दावा किया है कि सोनिया गांधी भारतीय नागरिक बनने से पहले ही भारत की मतदाता बन गयी थीं।
अगस्त 13, नई दिल्ली:
वोट चोरी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस सवाल उठा रही है तो वहीं बीजेपी जवाब देते हुए विपक्ष को ही कठघरे में खड़ा कर रही है। बुधवार को भाजपा नेता अमित मालवीय ने दावा किया कि सोनिया गांधी भारतीय नागरिक बनने से पहले ही भारत की मतदाता बन गयी थीं।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा-
“भारत की मतदाता सूची के साथ सोनिया गांधी का रिश्ता चुनावी कानूनों के घोर उल्लंघनों से भरा पड़ा है। शायद यही वजह है कि राहुल गांधी अयोग्य और अवैध मतदाताओं को नियमित करने के पक्ष में हैं और एसआईआर का विरोध कर रहे हैं।”
अमित मालवीय ने आगे कहा कि 1980 में पहली बार सोनिया गांधी का नाम मतदाता सूची में शामिल हुआ लेकिन जब वो भारत की नहीं बल्कि इटली की नागरिक थीं। नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में 1 जनवरी, 1980 को संशोधन किया गया था। जिसमे सोनिया गांधी का नाम मतदान केंद्र 145 के क्रमांक 388 पर जोड़ दिया गया। यह उस कानून का उल्लंघन है जो मतदाता पंजीकरण के लिए भारतीय नागरिकता अनिवार्य करता है।
आगे अमित मालवीय ने यह भी बताया कि 1982 में भारी विरोध के बाद सोनिया गांधी का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया लेकिन 1983 में फिर से जोड़ दिया गया। सोनिया गांधी का नाम मतदान केंद्र 140 में 236वें नंबर पर दर्ज हुआ, जिसकी 1 जनवरी 1983 योग्यता तिथि मानी गयी। जबकि भारतीय नागरिकता उन्हें 30 अप्रैल, 1983 को मिली।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिख- सोनिया गांधी का नाम नागरिकता की बुनियादी आवश्यकता पूरी किए बिना दो बार मतदाता लिस्ट में शामिल किया गया। पहली बार 1980 में एक इटली की नागरिक के तौर पर, और फिर 1983 में, कानूनी तौर पर भारत की नागरिक बनने से कुछ महीने पहले।
फोटो- भाजपा नेता अमित मालवीय का पोस्ट। सोर्स- एक्स (Amit Malviya)
New Delhi | Sonia Gandhi became a voter before becoming an Indian citizen – BJP