spot_img
Friday, August 29, 2025
Homeबिहारमोतिहारीआदापुर : घर में बैठा शराब पिलाने का घंघा, 625 बोतल नेपाली...

आदापुर : घर में बैठा शराब पिलाने का घंघा, 625 बोतल नेपाली कस्तूरी के साथ मफिया व शराब पी रहे दो गिरफ्तार

-

Motihari | Raxaul | अनिल कुमार|

सूचना पर छापेमारी, शराब माफिया सहित तीन गिरफ्तार

रक्सौल/मोतिहारी,
आदापुर थाना क्षेत्र के मूर्तिया गांव में पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की। इस दौरान एक शराब माफिया और दो शराब पीने वालों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम

आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने बताया –

सूचना मिली थी कि मूर्तिया गांव में नेपाल से मंगाकर शराब की होम डिलीवरी की जा रही है और घर में बैठाकर पिलाने की व्यवस्था भी है। इस पर एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया।

625 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब बरामद

छापेमारी के दौरान एक घर से 625 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब बरामद हुई। मौके से शराब माफिया नंदू भगत (पुत्र रामबिलास भगत) को गिरफ्तार किया गया। साथ ही घर में शराब पी रहे रवि भूषण प्रसाद और बालेश्वर सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।

मुख्य आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी

थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब को थाने में जमा कर दिया गया है। मुख्य आरोपी नंदू भगत को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की सराहना

इस छापेमारी से इलाके के शराब तस्करों और अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र की बड़ी जरूरत बताया।

Motihari | Raxaul | Adapur: Liquor Racket Busted Serving Alcohol at Home, Mafia and Two Drinkers Arrested with 625 Bottles of Nepali Kasturi

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts