SHABD,सीतामढ़ी (बिहार), August 8,
Synopsis : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी जिले में मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर के भूमि पूजन में शामिल हुए। इस उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
अगस्त 08, सीतामढ़ी (बिहार):
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी जिले में मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर के भूमि पूजन में शामिल हुए। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहें। सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में मां सीता की जन्मस्थली पर एक भव्य जानकी मंदिर के निर्माण किया जाएगा।

इस मंदिर का निर्माण 67 एकड़ भूमि पर 882.87 करोड़ रुपये की लागत से होगा। जिसमें केवल मुख्य मंदिर भवन पर 137.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मंदिर निर्माण में 31 पवित्र नदियों (जैसे गंगा, यमुना, सरयू) का जल और 21 तीर्थ स्थलों की मिट्टी का उपयोग होगा। मंदिर का निर्माण 42 सप्ताह (11 महीने) में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका उद्घाटन अगले वर्ष सावन में संभव है।
उल्लेखनीय है कि पुनौरा धाम को माता सीता की जन्मस्थली माना जाता है। यह मंदिर भविष्य में धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुनौरा धाम के पूर्ण रूप से तीर्थ स्थल के रूप में विकसित होने से बिहार में धार्मिक पर्यटन को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे।
वीडियो- पुनौरा धाम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह।
SHABD,सीतामढ़ी (बिहार), August 8,
Sitamarhi | Amit Shah Attends Bhoomi Pujan Ceremony of Punaura Dham Temple and Campus