SHABD,New Delhi, August 7,
Synopsis : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले दिनों में आमने-सामने होंगे। यह 2021 के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली शिखर बैठक होगी।
अगस्त 07, नई दिल्ली:
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले दिनों में आमने-सामने होंगे। क्रेमलिन के वरिष्ठ सलाहकार यूरी उशाकोव ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। यह 2021 के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली शिखर बैठक होगी।
यह घोषणा उस वक्त आई है जब ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने बुधवार को पुतिन से मुलाकात की। बातचीत का उद्देश्य यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी समाधान की तलाश करना था। ट्रंप पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि यदि कोई समझौता नहीं होता तो रूस और उसके निर्यात खरीदने वाले देशों पर नए प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
उशाकोव ने कहा कि अमेरिकी पक्ष के प्रस्ताव पर इस उच्चस्तरीय बैठक पर सहमति बनी है और तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उशाकोव ने यह भी बताया कि ट्रंप के दूत विटकॉफ ने एक त्रिपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखा, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को भी शामिल करने की बात कही गई।
हालांकि बैठक का स्थान तय कर लिया गया है, लेकिन उसका खुलासा बाद में किया जाएगा। गौरतलब है कि आखिरी बार जून 2021 में पुतिन और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की जिनेवा में मुलाकात हुई थी। फरवरी 2022 में यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिका-रूस संबंध गहरे संकट में हैं।
फोटो- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
Putin and Trump May Meet for the First Time Since 2021