घटना का पूरा विवरण-
शहर मोतिहारी के बनियापट्टी मोहल्ला निवासी राजन कुमार की हत्या का मामला 29 जुलाई, 2025 की रात सामने आया। महावीरी झंडा अखाड़ा की शोभायात्रा के दौरान राजन अपने चचेरे भाई राहुल राज और मित्र सोनू राज के साथ ज्ञानबाबू चौक पहुंचे थे।
उसी समय पूर्व नियोजित साजिश के तहत राजा सिंह, विश्वास जायसवाल, अमन साहू, अनमोल साहू, सागर कुमार, यश कुमार, विशाल जायसवाल, चंदन कुमार और रवि कुमार ने मिलकर राजन पर चाकू और लाठी से हमला कर दिया। राहुल और सोनू द्वारा बीच-बचाव करने पर उनके साथ भी मारपीट की गयी। राजन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
एफआईआर और आरोपी-
राजन के पिता अरुण कुमार के आवेदन पर नौ आरोपितों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। प्राथमिकी में सभी अभियुक्तों पर षड्यंत्र रचकर हत्या करने का आरोप लगाया गया।
मुख्य अभियुक्त की पत्नी व मॉं पर भी प्राथमिकी दर्ज-
पुलिस ने मुख्य अभियुक्त राजा सिंह की पत्नी खुशबू सिंह और मां संगीता देवी के विरुद्ध भी सरकारी कार्य में बाधा और आरोपी को भगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की कार्रवाई व जांच-
पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। घटना स्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। एसआईटी का गठन कर विशेष छापेमारी की जा रही है। मुख्य आरोपी राजा सिंह सहित अधिकांश आरोपी फरार हैं, जिनके घरों की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी यदि वे जल्द पकड़ में नहीं आते। 11 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
इलाके में तनाव और विरोध-
घटना के बाद इलाके में जबरदस्त तनाव फैल गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर के बाहर खड़ी गाड़ी में आग लगा दी और सड़क जाम कर दी। पुलिस बल की भारी तैनाती कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। लोगों की मांग थी कि यूपी के तर्ज पर आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। पुलिस और प्रशासन ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया और 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई-
शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में पूरा भारी पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया। पुलिस सीसीटीवी, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, टॉवर लोकेशन जैसी वैज्ञानिक जांच के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। आरोपी राजा सिंह की संपत्ति की भी जांच के आदेश एसपी द्वारा दिए गए हैं, ताकि अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त किया जा सके।
शहर में सामूहिक हिंसा की बड़ी घटना-
यह मामला मोतिहारी जिले में सामूहिक हिंसा और आपराधिक गिरोहबंदी की बड़ी घटना के रूप में सामने आया है। पुलिस अब भी आरोपियों की गिरफ्तारी और पूरी घटना की जांच में जुटी है।