SHABD,पटना सिटी, July 30, Religion
नागपंचमी के पावन अवसर पर पटना सिटी के नयी सड़क स्थित प्राचीन बाबा तिलेश्वर नाथ मंदिर में सच्चे नाग का विशेष शृंगार किया गया। इस विशेष मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और सच्चे नाग के दर्शन कर मनोकामनाएं कीं।
पटना के बाबा तिलेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा
नागपंचमी के पावन अवसर पर पटना सिटी के नई सड़क स्थित प्राचीन बाबा तिलेश्वर नाथ मंदिर में सच्चे नाग का विशेष श्रृंगार किया गया। इस विशेष मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और सच्चे नाग के दर्शन कर मनोकामनाएं कीं।
30 जुलाई, पटना (पटना, बिहार):
नागपंचमी के पावन अवसर पर पटना सिटी के नई सड़क स्थित प्राचीन बाबा तिलेश्वर नाथ मंदिर में सच्चे नाग का विशेष श्रृंगार किया गया। इस विशेष मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और सच्चे नाग के दर्शन कर मनोकामनाएं कीं।
मंदिर के पुजारी आशीष कुमार ने बताया कि यह मंदिर करीब 400 वर्ष पुराना है और नागपंचमी के दिन यहां श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ उमड़ती है। उन्होंने बताया कि “हर साल की तरह इस वर्ष भी सच्चे नाग का विधिवत पूजन और श्रृंगार किया गया। श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा से दर्शन कर अपने जीवन की सुख-समृद्धि और मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना करते हैं।”
बाइट – आशीष कुमार, पुजारी, बाबा तिलेश्वर नाथ मंदिर
Caption :
नागपंचमी के पावन अवसर पर पटना सिटी के नई सड़क स्थित प्राचीन बाबा तिलेश्वर नाथ मंदिर में सच्चे नाग का विशेष श्रृंगार किया गया। इस विशेष मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और सच्चे नाग के दर्शन कर मनोकामनाएं कीं।
Patna|Nag Panchami: Devotees Worship Real Snakes at Baba Tileshwar Temple in Patna