Motihari Latest news| Indo-Nepal Border| Raxaul| अनिल कुमार|
संयुक्त अभियान में मिली सफलता-
पूर्वी चंपारण जिले में मानव तस्करी और बाल मजदूरी की रोकथाम को लेकर रेलवे स्टेशन से मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन में एक संयुक्त अभियान चलाया गया।
इस अभियान को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग एसएसबी 47 वी वाहिनी, आरपीएफ सीआईबी, राजकीय रेल पुलिस जुवेनाइल एड सेंटर, रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल और बचपन बचाओ आंदोलन मिलकर संचालित किया।
चार नाबालिग छुड़ाए गए, तीन ठेकेदार गिरफ्तार
इस संयुक्त ऑपरेशन के दौरान चार नाबालिग बच्चों और तीन कथित ठेकेदारों को संदेह के आधार पर रोका गया। काउंसलिंग के बाद पता चला कि दो बच्चे नासिक की एक बैग फैक्ट्री, एक मुंबई की बैग फैक्ट्री और एक इंदौर की जूता फैक्ट्री में मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे थे। बच्चों को महीने के 6-7 हजार रुपये और रहने-खाने की सुविधा देने की बात कही गई थी। एक बच्चे के परिवार को एडवांस में 10 हजार रुपये भी ठेकेदार द्वारा दिए गए थे।
पूर्वी चंपारण के निवासी हैं गिरफ्तार बच्चे और ठेकेदार
सभी नाबालिग बच्चे और तीनों ठेकेदार पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले बताए गए हैं। बच्चों की आयु 12 से 15 वर्ष के बीच पाई गई। ठेकेदारों के नाम काल्पनिक रूप से मो. इजरायल (संग्रामपुर थाना क्षेत्र), मो. अफसारुल (छौड़ादानो थाना), तथा मो. साजिर आलम (ढाका थाना क्षेत्र) बताए गए हैं।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज
ऑपरेशन के बाद सभी बच्चों और ठेकेदारों को राजकीय रेल थाना को सौंप दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल के सब-इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा की ओर से मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। रेल थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों ठेकेदारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चारों बच्चों को बाल कल्याण समिति पूर्वी चंपारण के समक्ष पेश कर बाल गृह भेजा गया।
मौके पर रहे ये अधिकारी एवं संस्थाएं
मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग एसएसबी 47 वी वाहिनी रक्सौल के इंस्पेक्टर विकास कुमार, खेमराज, नीतू कुमारी, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार, उमेश कुमार श्रीवास्तव, बीबीए से शिवपूजन कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के राजनाथ पांडे, रेल पुलिस बल और आईपीआर सीआईबी के ज्ञानेश्वर मुर्मू, सुभाष कुमार सहित अन्य टीम सदस्य मौजूद थे।
फोटो/वीडियो:
चार नाबालिग बच्चों के साथ तीन ठेकेदार गिरफ्तार, मौके की तस्वीरें और वीडियो मौजूद।
Motihari | Raxaul| Four Minor Children Being Trafficked for Child Labour Rescued at Raxaul Junction, Three Arrested.