Motihari Latest news| Indo-Nepal Border| Raxaul| अनिल कुमार|
पूर्वी चंपारण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे से पहले पूर्वी चंपारण जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी। इसी बीच, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट के दौरान रक्सौल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सूचना पर हुई कार्रवाई-
पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर रक्सौल पुलिस ने एक खास अभियान चलाया। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि गांधीनगर इलाके में कुछ संदिग्ध लोग नशीले पदार्थों के साथ मौजूद हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारा और दो लोगों को धर दबोचा।
गिरफ्तार हुए तस्कर और बरामद सामान
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान अहिरवाटोला, रक्सौल के रहने वाले राम छतरी यादव के बेटे ब्रिज किशोर यादव उर्फ पुलिस और गांधीनगर, रक्सौल के मोहम्मद यूसुफ सकिरा के बेटे फिरोज अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 154 ग्राम स्मैक और 842 ग्राम गांजा बरामद किया है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए प्रभारी एसडीपीओ अभिनव पराशर ने बताया-
“दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने साफ किया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पूरे जिले में खास सावधानी बरती जा रही है और नशे के अवैध धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”
पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद है कि सीमावर्ती इलाकों में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगेगी।