पिपराकोठी, मोतिहारी, 11 जुलाई 2025:
भारत सरकार की MY भारत योजना के तहत पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) में ‘फ्यूचर यूथ लीडर्स बूटकैंप’ का दूसरा दिन युवाओं को देश की नीतियों और आत्मनिर्भरता की भावना जगाने वाले सत्रों से भरपूर रहा। इस बूटकैंप का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, शासन प्रणाली की समझ, बातचीत के कौशल और सामाजिक जिम्मेदारियों की भावना को विकसित करना है। यह तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 से 12 जुलाई 2025 तक चलेगा।
केंद्रीय योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी-
दूसरे दिन की शुरुआत “Flagship Central Government Schemes” यानी केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं पर आधारित सत्र से हुई, जिसमें युवाओं को भारत सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं, जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्टार्टअप इंडिया, आयुष्मान भारत, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री जनधन योजना और जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया गया। इस सत्र का लक्ष्य युवाओं को इन योजनाओं के लाभ, उनमें शामिल होने की योग्यता और स्थानीय स्तर पर इन तक कैसे पहुंचा जा सकता है, इसकी जानकारी देना था, ताकि वे खुद भी इन योजनाओं का फायदा उठा सकें और अपने समुदाय के लोगों को भी सही मार्गदर्शन दे सकें।
सामुदायिक सहभागिता और नेतृत्व क्षमता का विकास-
इसके बाद, प्रतिभागियों ने “Community Mobilisation and Engagement” यानी सामुदायिक लामबंदी और भागीदारी विषय पर आधारित समूह गतिविधियों और नेतृत्व अभ्यास में हिस्सा लिया। इस सत्र में युवाओं ने ग्रामीण इलाकों की समस्याओं को पहचानना, उनके समाधान के लिए नेतृत्व करना और लोगों की भागीदारी कैसे सुनिश्चित की जाए, इन सब पर व्यावहारिक गतिविधियों के जरिए सीखा। समूह में चर्चा, नकली परिस्थितियों (सिमुलेशन) का अनुभव और छोटी प्रस्तुतियाँ देकर युवाओं को सामूहिक सोच और नेतृत्व संबंधी फैसले लेने का मौका मिला।
करियर मार्गदर्शन और व्यक्तित्व विकास-
बूटकैंप में “Career Readiness & Guidance” सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं को अलग-अलग करियर के विकल्प, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की रणनीतियाँ, नए कौशल सीखने और आत्मनिर्भर बनने के व्यावहारिक तरीकों पर मार्गदर्शन मिला। इस सत्र ने युवाओं को अपने जीवन के लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से तय करने में काफी मदद की।
एक अन्य सत्र “Personality Development” यानी व्यक्तित्व विकास पर केंद्रित था। इस सत्र में युवाओं को खुद को बेहतर ढंग से व्यक्त करने, नेतृत्व में प्रभावी बातचीत, टीम के साथ काम करने और व्यक्तिगत व्यवहार के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया गया। यह सत्र पूरी तरह से बातचीत और व्यावहारिक तरीकों पर आधारित था।
विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण-
इन सभी सत्रों का सफल संचालन डॉ. राजीव श्रीवास्तव और Heartfulness Institute से जुड़े दो अन्य विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। प्रशिक्षकों ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सच्चा नेतृत्व केवल सोचना नहीं, बल्कि सही व्यवहार करना और लगातार प्रयास करना है।
Motihari | Youth Leadership and Community Engagement Training: ‘Future Youth Leaders Bootcamp’ at KVK, Piprakothi
बूटकैंप का भव्य शुभारंभ (पहला दिन)-
मोतिहारी, 10 जुलाई 2025: इस तीन दिवसीय ‘फ्यूचर यूथ लीडर्स बूटकैंप’ का भव्य शुभारंभ 10 जुलाई को दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। माननीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने अन्य अतिथियों के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। अपने भाषण में उन्होंने युवाओं को देश के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया और MY भारत जैसे कार्यक्रमों को युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने वाला अभियान बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ. अरविंद कुमार सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र, पिपराकोठी ने वैज्ञानिक सोच, नए आविष्कार और ग्रामीण विकास में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया।
पहले दिन के सत्रों का संचालन Heartfulness Institute के विशेषज्ञों — डॉ. दीपक कुमार, डॉ. राजीव श्रीवास्तव और ई. अजय कुमार ने किया। उन्होंने आत्म-चिंतन, आंतरिक नेतृत्व क्षमता, मानसिक संतुलन और समूह में काम करने के तरीकों जैसे विषयों पर बातचीत के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
युवाओं के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम-
इस बूटकैंप के दौरान युवाओं को शासन व्यवस्था, पंचायती राज, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता, युवा संसद का अभ्यास और ब्लॉक स्तर पर युवा नेतृत्व की कार्य योजना बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रतिभागियों को अपने क्षेत्र की समस्याओं को पहचानने और उनके समाधान के लिए रचनात्मक सोच विकसित करने के लिए भी मार्गदर्शन मिल रहा है।
कार्यक्रम का समन्वय श्रीमती रानू कुमारी (APA, MY भारत, मोतिहारी) कर रही हैं, जबकि पूरा कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी सुश्री रश्मि सिंह के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।
समापन समारोह-
यह बूटकैंप 12 जुलाई 2025 को प्रमाण पत्र वितरण और प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों के साथ समाप्त होगा। यह आयोजन न केवल युवाओं के नेतृत्व कौशल को मजबूत कर रहा है, बल्कि उन्हें सामाजिक बदलाव लाने वाले जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित कर रहा है।