spot_img
Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeबिहारपटनास्वामी ज्योतिर्मयानंद आश्रम में योग,भजन, कीर्तन व मेडिवर्शल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच...

स्वामी ज्योतिर्मयानंद आश्रम में योग,भजन, कीर्तन व मेडिवर्शल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

-

पटना से स्थानीय संपादक जितेंद्र कुमार सिन्हा।

पटना/ छपरा 18 फरवरी 2025 :: स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती की जन्मस्थली “स्वामी ज्योतिर्मयानंद आश्रम”, श्री डुमरी बुजुर्ग, नयागांव, सोनपुर, सारण में योग, ध्यान, भजन, कीर्तन आदि का आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही, पटना के मेडिवर्शल मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

इसके अलावा, इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने आश्रम स्थित स्कूल के बच्चों को लंच बॉक्स, नाश्ता सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन और अन्य उपयोगी वस्तुएं वितरित कीं। साथ ही, आश्रम के लिए पंखा और नगद ₹7,000 की राशि दान स्वरूप प्रदान की गयी।

गुरु वंदना और योगाभ्यास के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गुरु वंदना से हुआ। स्वामी रितेश मिश्र और रूपेश मिश्र ने गुरु वंदना के भजन प्रस्तुत किए। स्वामी रितेश मिश्र ने योग अभ्यास और इसके व्यवहारिक आयामों की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, पूर्व अधीक्षक, सदर अस्पताल, आरा ने कहा कि वे और उनका परिवार वर्षों से इस आश्रम से जुड़े हैं और स्वामी जी का आशीर्वाद उन्हें निरंतर मिलता रहा है।

संस्था के सचिव एवं पूर्व आईपीएस विमल कुमार ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य आध्यात्मिक उन्नति और समाज सेवा है। उन्होंने कहा, “जीवन का अंतिम लक्ष्य मोक्ष प्राप्त करना है, और आश्रम इसी उद्देश्य के लिए समर्पित है।”

स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी का संदेश

संस्था के ट्रस्टी एवं अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक अवधेश झा ने कहा, “स्वामी जी का संदेश है कि सभी कर्मों का अंत, संताप और पीड़ा से मुक्ति तथा अनंत आनंद की प्राप्ति ही मोक्ष है। यह गुरु ही दिखा सकता है, जो स्वयं उस अवस्था में स्थित हो।” उन्होंने यह भी कहा कि सांसारिक लक्ष्य की पूर्ति के साथ-साथ आध्यात्मिक उद्देश्य को भी नहीं भूलना चाहिए।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति और सम्मान समारोह

इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की सदस्य विमला सिन्हा, पूनम सिन्हा, अनीता सिन्हा, मधु वर्मा, सुधा जी, रत्ना जी आदि उपस्थित रहीं। अन्य गणमान्य अतिथियों में रेणु कुमार, योगी रजनीश, निशांत कुमार, तूलिका, टी. त्यागरजन, मदन कुमार आदि शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।

Yoga, Meditation, Bhajan, Kirtan, and Free Health Camp Organized at Swami Jyotirmayanand Ashram

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts