मुख्य सड़क पर चला अभियान, अवैध निर्माण तोड़े गए, वाहन चालकों पर भी कार्रवाई
रक्सौल। अनिल कुमार।
शहर में जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित ने देर शाम मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान मुख्य सड़क पर स्थित 99 बाजार में किए गए अवैध निर्माण को पूरी तरह तोड़ दिया गया। साथ ही, 99 बाजार के सामने ई-रिक्शा स्टैंड बनाने का निर्देश नगर परिषद को दिया गया। शहर में पॉंच स्थानों पर बनाये गये वाहन स्टैंड। वाहन चालकों पर भी हुई कार्रवाई।
अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाया गया
एसडीएम को शिकायत मिली थी कि बाटा चौक से मस्जिद तक अतिक्रमणकारियों ने सड़क घेर रखी है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। इस पर उन्होंने दल-बल के साथ सड़क पर उतरकर कार्रवाई की। इस दौरान मुख्य सड़क पर स्थित 99 बाजार में किए गए अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा, 99 बाजार के सामने ई-रिक्शा स्टैंड बनाने का निर्देश दिया गया, ताकि सड़क पर अवैध रूप से खड़े ई-रिक्शा से जाम न लगे।
वाहन चालकों पर कार्रवाई
एसडीएम ने अवैध रूप से सड़क पर खड़े मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई की। मौके पर मौजूद वाहन चालकों के चालान काटे गए, जबकि जिन वाहनों के मालिक मौजूद नहीं थे, उनके टायरों की हवा निकाल दी गई।
शहर में पांच स्थानों पर बनाए गए वाहन स्टैंड
एसडीएम ने निर्देश दिया कि नगर परिषद द्वारा शहर में पांच स्थानों पर वाहन स्टैंड बनाए गए हैं। उन्होंने वाहन चालकों को निर्देश दिया कि वे केवल इन्हीं स्थलों पर अपने वाहन खड़े करें।
अवैध फ्लैक्स, होर्डिंग और गंदगी पर भी कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने के साथ ही अवैध फ्लैक्स, होर्डिंग और नाले पर सामान बेचने वालों पर भी कार्रवाई की गई। एसडीएम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि शहर में कचरा फैलाने पर सख्त कार्रवाई होगी और कचरा डस्टबिन में डालने के निर्देश दिए। इस अभियान के बाद सड़क काफी हद तक अतिक्रमण मुक्त हुई, जिससे लोगों को राहत मिली।
इस अभियान में नगर परिषद के सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा, सागर गुप्ता, संजय बैठा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
(फोटो – रक्सौल में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, एसडीएम ने दिए सख्त निर्देश)
Encroachment Removal Drive in Raxaul: Illegal Constructions Demolished, Half a Dozen Vehicle Stands Set Up