spot_img
Wednesday, February 5, 2025
spot_img
Homeबिहारबेतियाभारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर नाई समाज को...

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर नाई समाज को एससी/एसटी संवर्ग में शामिल करने की माँग

-

हृदयानंद नंद सिंह यादव।

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के चौतरवा कामन प्लॉट परिसर में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती कर्पूरी विचार मंच के तत्वावधान में नाई समाज के लोगों ने मनायी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के विचारों को अपनाने की अपील की और नाई समाज को एससी/एसटी संवर्ग में शामिल करने की माँग उठाई।

समारोह में सामाजिक एकता पर बल-

समारोह का संचालन मुखिया दुर्गेश ठाकुर ने किया, जबकि मंच संचालन हीरालाल ठाकुर ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय रंजन ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सामाजिक एकता पर जोर दिया और समाज को संगठित होने का आह्वान किया। सभा स्थल “भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर अमर रहें” नारों से गूंज उठा।

विचारों को अपनाने की अपील-

वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए देश के अमर सपूत कर्पूरी ठाकुर के विचारों को अपनाने का आग्रह किया। साथ ही, समाज के जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न पदों पर कार्यरत व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

नाई समाज को एससी/एसटी में शामिल करने की माँग/

इस समारोह में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मुंशी ठाकुर, राजन ठाकुर, नर्वदा ठाकुर, सत्यदेव ठाकुर, नवल ठाकुर, विनय ठाकुर नंदवंशी, सीमा ठाकुर, मनीष ठाकुर, रामायण ठाकुर, संतोष ठाकुर, रामशीष ठाकुर सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने नाई समाज को एससी/एसटी वर्ग में शामिल करने की माँग को दोहराया।

Bettiah: The Nai community celebrated the 101st birth anniversary of Bharat Ratna Jananayak Karpoori Thakur at Chautarwa Common Plot complex in West Champaran district under the banner of Karpoori Vichar Manch. On this occasion, speakers urged people to adopt Karpoori Thakur’s ideals and demanded the inclusion of the Nai community in the SC/ST category.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts