Motihari | तुरकौलिया | संवाददाता|
स्कूटी में छिपाकर ले जायी जा रही थी अंग्रेजी शराब, वाहन हुआ जप्त–
रघुनाथपुर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर मजुराहा गांव में छापेमारी कर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अपनी स्कूटी में अंग्रेजी शराब छिपाकर होम डिलीवरी करने जा रहा था।
कूटी से बरामद हुई ब्रांडेड शराब–
थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मजुराहा निवासी अमित चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी स्कूटी की डिक्की से 180 एमएल के 79 पैकेट टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किए हैं। पुलिस ने स्कूटी को भी जब्त कर लिया है।
छापेमारी में मां भी पकड़ी गई रंगे हाथ-
अमित चौधरी से पूछताछ के बाद जब पुलिस उसकी निशानदेही पर उसके घर पहुंची, तो वहां उसकी मां उषा देवी शराब छिपाने की कोशिश करते हुए पकड़ी गई। वह बरामदे में रखे सोफे से शराब निकालकर इधर-उधर छिपाने का प्रयास कर रही थी। पुलिस ने 760 एमएल के दो बोतल इंपिरियल ब्रांड की अंग्रेजी शराब भी वहां से बरामद की।
मां-बेटे दोनों को जेल भेजा गया-
एएसआई अशरफ खान के फर्द बयान पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने मां-बेटे दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Motihari | Liquor Trader Arrested for Home Delivery; Mother and Son Sent to Jail After Police Raid, Scooter Seized.












