Motihari | रक्सौल| अनिल कुमार|
47वीं वाहिनी SSB के 62वें स्थापना दिवस पर रक्सौल में हुआ 5 किलोमीटर की दौड़ –
रक्सौल। 47वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रक्सौल ने एसएसबी के आगामी 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य ‘बॉर्डर यूनिटी रन’ का आयोजन किया। यह 5 किलोमीटर की दौड़ राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामूहिक शक्ति और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गयी थी।
गृह राज्य मंत्री ने दिखायी हरी झंडी, विभिन्न वर्गों की भागीदारी-
इस ‘बॉर्डर यूनिटी रन’ का शुभारंभ भारत सरकार के माननीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्य अतिथि के रूप में, सांसद संजय जायसवाल (पश्चिम चंपारण) और निशित कुमार उज्ज्वल (आईपीएस, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय एसएसबी, पटना) की विशिष्ट उपस्थिति में फ्लैग ऑफ करके किया।

इस दौड़ में वाहिनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्थानीय गाँवों के नागरिकों (पुरुष और महिला), विभिन्न स्थानीय एनजीओ के सदस्यों, सीमा जागरण मंच के सदस्यों, बैंककर्मियों, स्थानीय प्रशासन के कर्मियों, बिहार पुलिस के प्रशिक्षुओं, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों, सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों तथा बाहरी सीमा चौकियों के कार्यक्षेत्र में स्थित गाँवों के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम, पौधारोपण और विजेताओं का सम्मान-
दौड़ के दौरान ‘वन्दे मातरम’ गीत गायन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। माननीय मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया। दौड़ में अव्वल आने वाले विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कई गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित-
इस महत्वपूर्ण अवसर पर रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, सिकटा विधायक समृद्ध वर्मा, नरकटिया विधायक विशाल कुमार, सुगौली विधायक राजेश कुमार, एसएसबी बेतिया के उप महानिरीक्षक एस. सुब्रमण्यम, 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल के कमांडेंट संजय पाण्डेय, 44वीं वाहिनी नरकटियागंज के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी, रक्सौल के एस.डी.एम. मनीष कुमार, एस.डी.पी.ओ. मनीष आनंद, और स्थानीय प्रशासन के कई अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन प्रेस कांफ्रेंस के साथ-
कार्यक्रम के अंत में, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और महानिरीक्षक द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस भी आयोजित की गयी, जिसके माध्यम से कार्यक्रम के सफल आयोजन और एसएसबी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।
Motihari| Raxaul | 47th SSB delivered a message of national unity with the 5-kilometer ‘Border Unity Run’.












