SHABD, मोतिहारी, November 11,
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह ने शहर के धर्मसमाज बूथ पर जाकर अपना मतदान किया।
11 नवंबर, मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण, बिहार):
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे यानी अंतिम चरण का मतदान आज सुबह से जारी है। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह ने शहर के धर्मसमाज बूथ पर जाकर अपना मतदान किया।
मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि इस बार बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि अब तक जो रुझान मिल रहे हैं, उनके अनुसार उत्तर बिहार की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित है।
तेजस्वी यादव के सरकार बनाने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए राधामोहन सिंह ने कहा, “बिहार तो छोड़िए, देश के किसी भी राज्य में उनकी सरकार नहीं बन सकती। हाँ, नेपाल और चीन में वे जरूर सरकार बना सकते हैं।”
Motihari Former Union Minister, MP of Purvi Champaran, Radha Mohan Singh said – ‘BJP is going to form the government with a massive majority.












