Patna, AIR News, 5 November,
सभी जिलों में मतदान की तैयारी पूरी, पोलिंग पार्टियों का रवाना होना शुरू-
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत कल 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों का पहुंचना शुरू हो गया है।
मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा, जबकि सिमरी-बख्तियारपुर, महिषी, मुंगेर और जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय शाम 5 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार सौर बाजार विधानसभा क्षेत्र के 56 केंद्रों पर भी वोटिंग पांच बजे तक ही होगी।

पहले चरण में 1,314 उम्मीदवार मैदान में
इस चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 122 महिलाएं शामिल हैं। सबसे अधिक 20 प्रत्याशी कुढ़नी और मुजफ्फरपुर सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भोरे, अलौली और परबत्ता सीटों पर सबसे कम पांच-पांच प्रत्याशी हैं।
भोरे विधानसभा क्षेत्र से प्रीति किन्नर ने जन सुराज पार्टी के टिकट पर बतौर ट्रांसजेंडर प्रत्याशी इतिहास रचा है।
सोलह मंत्रियों की किस्मत दांव पर
पहले चरण में राज्य सरकार के 16 मंत्रियों का राजनीतिक भविष्य तय होगा, जिनमें 11 भाजपा से हैं।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लखीसराय से और विजय कुमार सिन्हा तारापुर से मैदान में हैं।
महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव वैशाली जिले की राघोपुर सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।
उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव इस बार महुआ सीट से अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सिवान से मैदान में हैं, जबकि जदयू के श्रवण कुमार नालंदा से फिर चुनाव लड़ रहे हैं।
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर जिले की सरायरंजन सीट से मैदान में हैं।
इसी चरण में लोकगायिका मैथिली ठाकुर (दरभंगा के अलीपुर से) और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव (छपरा से) भी किस्मत आजमा रहे हैं।
मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच-
राज्यभर में पहले चरण के मतदान में अधिकतर सीटों पर सीधा मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों में है, हालांकि कुछ सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार भी हैं।
एनडीए की ओर से जदयू 57 सीटों, भाजपा 48 सीटों और लोजपा (रामविलास) 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
महागठबंधन में राजद के 73, कांग्रेस के 24 और सीपीआई(एम-एल) के 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।
विकासशील इंसान पार्टी ने 5, जबकि सीपीआई और सीपीएम ने 3-3 सीटों पर प्रत्याशी दिए हैं।
जन सुराज पार्टी ने 119 प्रत्याशी उतारे हैं।
तीन करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान-
पहले चरण में 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां तीन करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
केंद्रीय बलों, बिहार पुलिस और होमगार्ड के जवानों की व्यापक तैनाती की गई है।
सभी मतदान केंद्रों से वेब कास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।
महिलाओं व दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था
इस चरण में 936 बूथों का संचालन महिलाओं द्वारा, जबकि 107 बूथों का संचालन दिव्यांग कर्मियों द्वारा किया जाएगा।
राज्यभर में 320 मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया गया है, जहां पेयजल, शौचालय, व्हीलचेयर, रैंप, मोबाइल होल्डर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मतदान नियंत्रण कक्ष और संपर्क नंबर जारी-
निर्वाचन आयोग ने पटना में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है।
फोन नंबर – 0612-2284001
फैक्स नंबर – 0612-2215611
ई-मेल – ceobihar@gmail.com तथा ceo_bihar@eci.gov.in
मतदाता इन पर शिकायत या सूचना दे सकते हैं। नियंत्रण कक्ष मतदान शुरू होने से लेकर समाप्ति तक सक्रिय रहेगा।
पहचान पत्रों के लिए 13 विकल्प उपलब्ध
मतदाता वोट डालने के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ वैकल्पिक रूप से 12 अन्य दस्तावेजों का भी प्रयोग कर सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि शामिल हैं।
मतदान के दिन रहेगा सरकारी अवकाश-
पहले चरण के मतदान के दिन संबंधित क्षेत्रों में सभी सरकारी, सार्वजनिक और निजी कार्यालयों में सवैतनिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में तेजी-
दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। एनडीए और महागठबंधन के प्रमुख नेताओं सहित स्टार प्रचारक लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने नरकटियागंज और मधुबन में चुनावी सभाएं कीं और पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाताओं से अपील की।
Patna | Voting for the first phase on Thursday, preparations complete, dispatch of polling parties underway.












