SHABD,New Delhi, October 26,
Synopsis : दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में पंडित छन्नूलाल मिश्र की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। शास्त्रीय कलाकारों और उनके परिवार ने उन्हें याद किया और उनके संगीत में योगदान को सराहा।
अक्टूबर 26, नई दिल्ली:
बनारस घराने के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्मश्री पंडित छन्नूलाल मिश्र की स्मृति में राजधानी दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में रविवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन देवी फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम में शास्त्रीय गायक पद्मभूषण पंडित साजन मिश्र, दिवंगत पंडित छन्नूलाल मिश्र के पुत्र राम कुमार मिश्र और पौत्र राहुल मिश्र सहित शास्त्रीय संगीत जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
पद्मश्री पंडित छन्नूलाल मिश्र का देहांत 2 अक्टूबर को हुआ था। प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने भी उन्हें याद किया और शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को सराहा।
श्रद्धांजलि देने आए लोगों ने अपने-अपने ढंग से पंडित छन्नूलाल मिश्र को याद किया और उनके जीवन तथा संगीत को सम्मानित किया।
बाइट- नवनीत सहगल, चेयरमैन, प्रसार भारती
बाइट- पंडित राम कुमार मिश्र, तबला वादक
बाइट- जय सिन्हा, देवी फाउंडेशन
बाइट- पंडित साजन मिश्र, शास्त्रीय गायक
New Delhi | Tributes were paid in memory of Padma Shri singer Pandit Chhannulal Mishra at the India International Centre. Video-SHABD,New Delhi, October 26,












