Patna| जितेन्द्र कुमार सिन्हा|
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग अपनी स्थापना के बाद तेजी से विस्तार कर रही है। आयोग की राष्ट्रीय इकाई गठित होने के बाद अब दिल्ली, बिहार, झारखंड में राज्य स्तरीय टीम के गठन की घोषणा
आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशिकांत राय ने की है। आयोग ने दिल्ली, बिहार, झारखंड में राज्य स्तरीय टीम के गठन की घोषणा की है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग की दिल्ली, बिहार, झारखंड की राज्य स्तरीय टीम में जिन पत्रकारों को शामिल किया गया है, उनके नाम हैं –
जितेन्द्र राज (अध्यक्ष, दिल्ली), जितेन्द्र कुमार (अध्यक्ष, बिहार), सुनील कुमार (अध्यक्ष, झारखंड)। बता दें कि ये सभी जाने- माने पत्रकार हैं और इनका पत्रकारिता के क्षेत्र में कई दशकों का अनुभव है।
दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र राज वर्तमान में इंडिया वॉयस नेशनल न्यूज चैनल में वरिष्ठ पद पर नोएडा में कार्यरत हैं और पूर्व में सहारा टीवी, साधना न्यूज चैनल, दैनिक जागरण जैसे कई मीडिया संस्थानों में वरिष्ठ पद पर कार्य कर चुके हैं।
इसी तरह से बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार का पत्रकारिता में कई दशकों का अनुभव है। वे सक्रिय पत्रकारिता से जुड़े हैं।
सुनील कुमार, जिन्हें झारखंड का अध्यक्ष बनाया गया है, वर्तमान में दैनिक समाचारपत्र इंडियन पंच के संपादक हैं।इनके अलावा जयवीर मावी को महासचिव, दिल्ली के पद पर चयनित किया गया है। मावी के न्यूज चैनल के दिल्ली- एनसीआर के व्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हैं।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रो. निशा सिंह ने बताया कि आयोग में अब व्यापक स्तर पर जिला और मंडल स्तर पर भी पत्रकारों को जोड़ा जा रहा है।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग का एकमात्र लक्ष्य है कि इस भीड़ में किसी एक पत्रकार का शोषण नहीं हो और इसके लिए एकजुट होकर आवाज उठाएं। डॉ. जाकिर हुसैन एजुकेशन ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) की ईकाई के रूप में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग देश में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग का लक्ष्य है –
अध्यक्ष का कहना है कि पत्रकारों को एकजुट करना, उनकी समस्याओं का समाधान करना, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना। पत्रकारिता के मानकों को बनाए रखना और प्रिंट, न्यूज़ चैनल के साथ-साथ वेब/डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को भी मान्यता दिलाना। पत्रकारों के लिए बीमा, प्रशिक्षण और कानूनी सहायता जैसी सुविधाएं प्रदान करवाना।
पत्रकारों से संबंधित मुद्दों और समस्याओं को सुलझाने के लिए सरकार और संबंधित प्राधिकरणों से संपर्क करना। पत्रकारों की सुरक्षा और उनके काम के लिए सम्मान सुनिश्चित करना, साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग करना। पत्रकारिता की गुणवत्ता और निष्पक्षता बनाए रखना और बढ़ावा देना।
Patna, Expansion of Journalist Association, Nishikant Ray, namely “National Journalist Safety Commission”, Chairpersons have been selected












