Motihari रक्सौल|अनिल कुमार|
रक्सौल विधानसभा क्षेत्र-10 में शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया ने जोर पकड़ लिया। भाजपा उम्मीदवार प्रमोद कुमार सिन्हा ने निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम मनीष कुमार के समक्ष औपचारिक रूप से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जनसुराज व निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी भरा नामांकन
उधर, जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल तथा निर्दलीय प्रत्याशी धुरेन्द्र कुमार ने भी अपने-अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।
निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी
एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिवत रूप से प्राप्त किए गए हैं।
चुनावी सरगर्मी और सुरक्षा व्यवस्था
नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही निर्वाचन कार्यालय परिसर में चुनावी हलचल बढ़ गई। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखी गई, जिससे शांतिपूर्ण वातावरण में प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी।
फोटो/वीडियो
भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा, जनसुराज पार्टी के कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, और निर्दलीय उम्मीदवार धुरेन्द्र कुमार ने शांतिपूर्ण माहौल में अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।