spot_img
Saturday, October 18, 2025
Homeबिहारमोतिहारीरक्सौल स्टेशन पर आरपीएफ–जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में 466 बोतल नेपाल निर्मित...

रक्सौल स्टेशन पर आरपीएफ–जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में 466 बोतल नेपाल निर्मित शराब ज़ब्त

-

Motihari | रक्सौल |अनिल कुमार|


त्योहारों और चुनाव को लेकर चला विशेष जांच अभियान

दीपावली, छठ पर्व और बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने शुक्रवार को रक्सौल स्टेशन परिसर में विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध पार्सल, कोच और यात्रियों की तलाशी ली गई।


प्लेटफार्म संख्या–01 पर की गई बड़ी कार्रवाई

निरीक्षक अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने प्लेटफार्म संख्या–01 पर पहुंची गाड़ी संख्या 75215 (रक्सौल–दरभंगा पैसेंजर) की जांच की। जांच के दौरान सामान्य कोच संख्या ECR 158047 के सीट के नीचे चार प्लास्टिक की बोरियों में लावारिस हालत में नेपाल निर्मित ‘कस्तूरी नींबू फ्रेश’ देशी शराब पाई गई।


कुल 466 बोतल शराब की ज़ब्ती

टीम ने जब बोरियों की तलाशी ली, तो उनमें से कुल 466 बोतल (प्रत्येक 300 एमएल) शराब बरामद हुई। बरामद शराब का नेपाली मूल्य लगभग 23,300 रुपये आंका गया। पूछताछ के बावजूद किसी भी यात्री ने इन बोरियों से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी।


शराब जब्त, मामला दर्ज

बरामद शराब को ज़ब्त कर राजकीय रेल थाना रक्सौल को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में कांड संख्या 36/2025, दिनांक 17.10.2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध (संशोधन) अधिनियम, 2022 की धारा 30(A) के तहत पंजीकृत किया गया है।


जांच पीएसआई अनमोल कुमार को सौंपी गई

मामले की जांच की ज़िम्मेदारी पीएसआई अनमोल कुमार को दी गई है। फिलहाल इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस यह जांच कर रही है कि शराब की खेप नेपाल से रक्सौल कैसे पहुंचाई गई और इसका असली गंतव्य कौन-सा था।


📸 फोटो:
रक्सौल स्टेशन पर आरपीएफ–जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में 466 बोतल नेपाल निर्मित शराब ज़ब्त

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts