SHABD,New Delhi, September 1,
Synopsis : रेल मंत्रालय और SBI के बीच समझौते से रेलकर्मियों को बड़ी राहत मिली है। अब SBI सैलरी अकाउंट रखने वाले कर्मचारियों के परिवार को आकस्मिक मृत्यु पर ₹1 करोड़ तक बीमा मिलेगा।
सितंबर 01, नई दिल्लीः
रेलवे और भारतीय स्टेट बैंक ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते के तहत अब किसी रेलकर्मी की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिवार को दुर्घटना बीमा कवर के रूप में एक करोड़ रुपये मिलेंगे।
इसके लिए कर्मचारी को किसी प्रकार का प्रीमियम भी नहीं देना होगा। बस शर्त यह है कि रेलकर्मी का SBI में वेतन पैकेज खाता (RSP) होना चाहिए। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और SBI के चेयरमैन भी मौजूद रहे।
SBI के चेयरमैन ने कहा कि किसी भी दुर्घटना के बाद 3 दिन के अंदर पीड़ित परिवार को दुर्घटना बीमा की राशि दे दी जाएगी। इस सैलरी पैकेज से रेलवे के कर्मचारियों को काफी लाभ मिलेगा।
बाइट-सतीश कुमार, चेयरमैन, रेलवे बोर्ड
बाइट-सीएस सेट्टी,चेयरमैन, एसबीआई
New Delhi| Railways employees will now get a ₹1 crore insurance benefit for accidental death, following an agreement between SBI and the Ministry of Railways. SHABD,New Delhi, September 1,