spot_img
Wednesday, October 15, 2025
HomeBreakingरक्सौल रेलवे फाटक संख्या 33 व 34 पर ओआरबी निर्माण की शीघ्र...

रक्सौल रेलवे फाटक संख्या 33 व 34 पर ओआरबी निर्माण की शीघ्र अनुमति

-

Motihari Latest News|East Camparan| Raxaul| अनिल कुमार |

रक्सौल रेलवे स्टेशन पर शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) क्षत्रसाल सिंह और समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव स्पेशल सैलून ट्रेन से पहुंचे। उनका सैलून सिर्फ 12 मिनट स्टेशन पर रुका, लेकिन दोनों अधिकारी कोच से बाहर नहीं उतरे। सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सिंह ज्ञापन देने के लिए इंतजार करते रह गए, लेकिन अधिकारियों के बाहर न निकलने से ज्ञापन नहीं दे सके।

इस दौरान स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा सैलून के अंदर गए और जीएम व डीआरएम से मुलाकात की। उन्होंने रक्सौल के रेलवे फाटक संख्या 33 और 34 पर जल्द से जल्द आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) निर्माण की मांग की।

विधायक ने बताया कि पहले यह काम पुल निर्माण विभाग को करना था, अब रेलवे द्वारा किया जाएगा। जीएम ने आश्वासन दिया कि 15-20 दिनों में आरओबी निर्माण की स्वीकृति मिल जाएगी। डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) दिल्ली भेजी जा चुकी है, स्वीकृति मिलते ही काम शुरू होगा।

भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली इस सड़क पर आरओबी की मांग वर्षों से हो रही है। 2004 में इसका शिलान्यास हुआ था, लेकिन अब तक निर्माण शुरू नहीं हो सका। आरओबी नहीं होने से रेलवे फाटक पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है। मौके पर स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ निरीक्षक और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Motihari | Raxaul| Expedite approval for Over-Rail Bridge (ORB) construction at Raxaul Railway Gates 33 and 34.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts