रक्सौल।अनिल कुमार। वीरगंज (नेपाल)
सुरक्षा में कड़ाई और व्यवस्थापन में सुधार के निर्देश-
वीरगंज महानगरपालिका के नगर प्रमुख मेयर राजेशमान सिंह ने महानगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का स्थलगत निरीक्षण किया। उन्होंने घडिअर्वा पोखरी छठ घाट, रानी घाट छठ घाट, माईधिया पोखरी छठ घाट, श्रीपुर पोखरी छठ घाट, तथा आदर्शनगर स्थित स्वीमिंग पुल छठ घाट जैसे प्रमुख स्थलों पर पहुँचकर तैयारियों की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मेयर सिंह ने प्रत्येक घाट पर चल रहे सफाई कार्य, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, आवाजाही की सहजता तथा सरोकारवालों के समन्वय की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने कमियों को तत्काल सुधारने, सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने, तथा सामान्य श्रद्धालुओं को सहज और सुरक्षित वातावरण में पूजा करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
मेयर राजेशमान सिंह ने बताया –
“छठ हमारी आस्था, संस्कृति और पहचान का पर्व है। इस पर्व में जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। किसी भी घाट पर समस्या न हो, इसके लिए महानगर ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। जनता का विश्वास और सुविधा सुनिश्चित करना ही हमारी मुख्य जिम्मेदारी है।”
मेयर सिंह ने बताया कि महानगरपालिकाद्वारा सभी छठ घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, सफाई, स्वास्थ्य सेवा तथा ट्रैफिक व्यवस्थापन के लिए विशेष टीमों को तैनात किया गया है, और सभी तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं।
फोटो -मेयर राजेशमान सिंह द्वारा बिरगंज के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण
Nepal | Mayor Rajeshman Singh inspected the various Chhath Ghats of Birgunj
Nepal, Mayor Rajeshman Singh, inspected, the various Chhath Ghats, of Birgunj,












