spot_img
Friday, August 29, 2025
Homeबिहारपटनाबिहार कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी, सीएम...

बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी, सीएम नीतीश ने की अध्यक्षता

-

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें पथ निर्माण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, वित्त विभाग, कृषि विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यटन विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, शिक्षा विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर मुहर लगी।

19 अगस्त, पटना:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी।  

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि कैबिनेट बैठक में पथ निर्माण विभाग से जुड़े दो बड़े प्रस्ताव पास हुए। इनमें सालेपुर-नरसडा-तेलमर-करौटा मार्ग को दो लेन से चार लेन में अपग्रेड करने की स्वीकृति दी गई है, जिसपर लगभग 539 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

वहीं, राजगीर खेल परिसर-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंच पथ को बेहतर बनाने के लिए सात किलोमीटर लंबे चार लेन मार्ग के निर्माण को भी हरी झंडी मिली, जिसकी अनुमानित लागत 364 करोड़ रुपए होगी।

उन्होंने आगे बताया कि वित्त विभाग ने सरकारी सेवकों की लंबित भविष्य निधि निकासी को मंजूरी दी। इसके साथ ही गारंटी मोचन निधि में एक हज़ार करोड़ रुपए का अग्रिम निवेश और ई-लाभार्थी पोर्टल के रखरखाव के लिए 5 करोड़ 30 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई।

सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2026 की अवकाश तालिका घोषित की और सरकारी नौकरियों की सभी परीक्षाओं में आवेदन शुल्क समाप्त करने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग ने ई-नाम योजना के तहत बीस बाजार प्रांगणों में कार्य के लिए छह करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। पर्यटन विभाग ने राजगीर में दो पांच सितारा होटल और वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट की स्थापना को मंजूरी दी है।

वीडियो कैप्शन: बिहार कैबिनेट की बैठक के संबंध में जानकारी देते मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts