टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई, गैराज में बदल रहा था ट्रक का स्वरूप-
पूर्वी चम्पारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या 535/25, दिनांक 09 दिसंबर 2025 में चोरी हुआ ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर JH 12P 2897) पुलिस ने भागलपुर जिले से बरामद कर लिया है। यह ट्रक बाईपास थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोला शर्मा और राजेश शर्मा के एक गैराज से मिला, जहां चोर वाहन के बाहरी हिस्से को बदलकर उसे नया रूप देने की कोशिश कर रहे थे।
टावर लोकेशन से मिली सफलता-
पुलिस को ट्रक का लोकेशन मोबाइल टावर ट्रेसिंग के जरिए मिला। इसके बाद एक विशेष टीम ने भागलपुर पहुंचकर छापेमारी की, जहां से ट्रक को जब्त किया गया। जांच में सामने आया कि चोरी करने वाले लोग वाहन की पहचान मिटाने के उद्देश्य से उसके बॉडी पार्ट्स और बाहरी ढांचे में बदलाव कर रहे थे।
पांच अभियुकित गिरफ्तार–
इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने भागलपुर निवासी पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान इस प्रकार की गई है –
- अभिषेक शर्मा, पिता राजेश शर्मा, साकिन महंदाबाद थाना मोजायतपुर, जिला भागलपुर
- राजू कुमार शर्मा, पिता स्व. सत्यनारायण शर्मा, साकिन महंदाबाद थाना मोजायतपुर, जिला भागलपुर
- मनोज शर्मा, पिता गणेश प्रसाद शर्मा, साकिन इशाकचक थाना इशाकचक, जिला भागलपुर
- विनय शर्मा, पिता राजनाथ मिस्त्री, साकिन सारथ थाना गोराडीह, जिला भागलपुर
- बबलू ताती, पिता स्व. राम ताती, साकिन मरुचक थाना मोजायतपुर, जिला भागलपुर
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी–
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि यह समूह वाहन चोरी और मॉडिफिकेशन के संगठित गिरोह से जुड़ा है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
(फोटो – बरामद ट्रक के साथ पिपरा पुलिस की टीम, भागलपुर के गैराज में की गई कार्रवाई)
Sources












