बेतिया| नरकटियागंज। पश्चिमी चम्पारण पुलिस ने स्कॉर्पियो लूट मामले में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश मो शमशाद को गिरफ्तार कर लिया है।
बलथर थाने की पुलिस, डीआईयू प्रभारी और उनकी टीम संयुक्त ने कार्रवाई कर 20हजार के ईनामी को गिर्फ्तार किया है। मीडिया प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फरार चल रहे इस अभियुक्त के बारे मे पुलिस को सूचना मिली थी। उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। स्कॉरपियो लूट के अभियुक्त की पहचान मोहम्मद शमशाद के रूप में हुई है।
पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल स्थित बलथर थाना कांड संख्या 74/24 (स्कॉर्पियो लूट) के वांछित और 20 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त मो. शमशाद, पिता मो. हसनैन, तुमकरिया, थाना शिकारपुर निवासी को डीआईयू प्रभारी एवं उनकी टीम, थानाध्यक्ष बलथर एवं उनकी टीम ने बलथर से गिरफ्तार किया।
उपर्युक्त गिरफ्तारी की ख़बर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेतिया ने दी।