SHABD,पटना, August 7,
तेजस्वी यादव ने दो EPIC नंबर (मतदाता bvपहचान पत्र) के मामले पर कहा कि पटना जिला निबंधन कार्यालय से एक पत्र मिला है, जिसका उचित जवाब दिया जाएगा, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है।
07 अगस्त, पटना (पटना, बिहार)
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दो EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र) के मामले पर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि पटना जिला निबंधन कार्यालय से एक पत्र मिला है, जिसका उचित जवाब दिया जाएगा, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि,
“चुनाव आयोग खुद गलती करता है और जवाब हमसे मांगा जा रहा है। हम तो वर्षों से एक ही जगह वोट देते आ रहे हैं।”
बता दें कि पटना जिला प्रशासन द्वारा तेजस्वी यादव को EPIC की जांच के लिए पत्र भेजा गया है।
अमेरिका के टैरिफ पर तेजस्वी का वार: “मोदी बताएं, अच्छे रिश्तों के बावजूद टैरिफ क्यों बढ़ा?”
भारत पर अमेरिका द्वारा 50% टैरिफ लगाए जाने के मुद्दे पर भी तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। उन्होंने सवाल किया कि
“अगर मोदी जी के अमेरिका से रिश्ते इतने प्रगाढ़ हैं, तो भारत पर टैक्स की दरें क्यों बढ़ा दी गईं?”
पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कहा:
“प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर अब चुप्पी साध लेंगे, लेकिन चुनाव के दौरान देश को फिर ‘विश्वगुरु’ बनने का सपना दिखाएंगे।”
तेजस्वी यादव आज दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे।
चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए दोबारा नोटिस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा:
“EPIC नंबर दो बार जारी करना आयोग की गलती है। हम ऐसा जवाब देंगे कि उनके पास कोई जवाब नहीं बचेगा।”
बाइट: तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
Caption :
तेजस्वी यादव ने दो EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र) के मामले पर कहा कि पटना जिला निबंधन कार्यालय से एक पत्र मिला है, जिसका उचित जवाब दिया जाएगा, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है।