Motihari | Raxaul| अनिल कुमार|
22 अक्टूबर को पीएलआई-आरपीएलआई मेगा ड्राइव का आयोजन-
रक्सौल। चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य के दिशा-निर्देश पर गुरुवार को रक्सौल उपडाकघर के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता उत्तरी डाक निरीक्षक कमलेश कुमार ने की। इसमें रक्सौल उपडाकघर के साथ-साथ रामगढ़वा, जे.पी. लौकरिया और आर.पी. बाजार उपडाकघरों के सभी ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) कर्मी उपस्थित रहे।
लक्ष्य प्राप्ति पर सख्त निर्देश-
बैठक में डाक निरीक्षक कमलेश कुमार ने शाखा स्तर पर संचालित सभी योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्यों की पूर्ति समय पर सुनिश्चित की जाए। कोई भी शाखा यदि लापरवाही बरतेगी तो संबंधित बीपीएम एवं एबीपीएम का वेतन (टीआरसीए) रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षक ने यह भी कहा कि डाक अधीक्षक डॉ. आदित्य का निर्देश है कि प्रत्येक शाखा डाकघर अपने कार्यों व उपलब्धियों की रिपोर्ट विभागीय समूह में नियमित रूप से साझा करें, ताकि समय पर मॉनिटरिंग संभव हो सके।