SHABD, शिवहर, August 7,
शिवहर के मेसौढ़ा में बंदर देखने के दौरान जर्जर दीवार गिरने से 7 बच्चे घायल। दो की हालत गंभीर, सीतामढ़ी रेफर। ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश।
07 अगस्त, मेसौढ़ा (शिवहर , बिहार) :
जिले के मेसौढ़ा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक जंगली बंदर को देखने के दौरान भीड़ के दबाव से एक पुरानी दीवार ढह गई, जिसकी चपेट में आकर सात बच्चे घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जंगल से एक बड़ा बंदर गांव में आ गया था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और बच्चे एकत्र हो गए। इसी दौरान कुछ बच्चे एक जर्जर दीवार पर चढ़ गए। भीड़ और हलचल के दबाव से दीवार अचानक ढह गई, जिससे सभी बच्चे मलबे में दब गए।
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बच्चों को मलबे से बाहर निकाला और इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल पहुंचाया। वहाँ पांच बच्चों का इलाज चल रहा है, जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया है।
घायलों में अदिति कुमारी, अनुराधा कुमारी, शिवानी कुमारी, ऋषभ कुमार सहित अन्य तीन बच्चे शामिल हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को पहले से ही गांव की खस्ताहाल दीवारों की जानकारी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी और आक्रोश का माहौल है।
बाइट – परिजन
Caption :
शिवहर के मेसौढ़ा में बंदर देखने के दौरान जर्जर दीवार गिरने से 7 बच्चे घायल। दो की हालत गंभीर, सीतामढ़ी रेफर। ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश।
Shivhar| Seven Children Injured After Wall Collapses, Two in Critical Condition