पटना – बिहार सरकार ने प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नौ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है और दो वरिष्ठ अधिकारियों दिनेश कुमार (आईएएस, 2007 बैच) व अजय यादव (आईएएस, 2005 बैच) को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं।
दिनेश कुमार (आईएएस, 2007 बैच): भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त होने के साथ अब उन्हें मुंगेर प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
- अजय यादव (आईएएस, 2005 बैच): केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद उन्हें शिक्षा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही, वे उच्च शिक्षा निदेशक और बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।
- अनिमेष कुमार पराशर (आईएएस, 2010 बैच): वर्तमान में पटना नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव हैं। अब उन्हें बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम (बुडको) के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके तहत, योगेश कुमार, जो अभी तक बुडको के एमडी थे, को समाज कल्याण विभाग में निदेशक और संयुक्त सचिव बनाया गया है।
- उदयन मिश्रा (आईएएस, 2011 बैच): वर्तमान में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा निदेशक हैं। अब उन्हें पर्यटन विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है, साथ ही वे पर्यटन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
- पवन कुमार सिन्हा (आईएएस): पूर्व में भूमि सुधार पदाधिकारी, जमुई के रूप में कार्यरत थे। अब उन्हें जल संसाधन विभाग (WRD) में अपर सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
- श्याम बिहारी मीणा (आईएएस, 2014 बैच): वे अब तक रोजगार एवं प्रशिक्षण निदेशक थे और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे। अब उन्हें इस विभाग का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया गया है।
- राजेश कुमार (आईएएस, 2001 बैच): पूर्व में पूर्णिया जिला बंदोबस्त पदाधिकारी थे। अब उन्हें संसदीय कार्य विभाग में अपर सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी के साथ, अहमद मकसूद, जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में अपर सचिव थे, को इसी विभाग में निदेशक बनाया गया है।
- विजय प्रकाश (आईएएस, 2016 बैच): पहले समाज कल्याण विभाग के दिव्यांगता प्रभाग के निदेशक और अपर सचिव के पद पर थे। अब उनका स्थानांतरण नगर विकास एवं आवास विभाग में अपर सचिव के रूप में किया गया है।
- अभय झा (आईएएस, 2017 बैच): वर्तमान में बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम के एमडी थे। अब उन्हें ग्रामीण कार्य विभाग (RWD) में संयुक्त सचिव के रूप में तैनात किया गया है।