SHABD,मुजफ्फरपुर, September 4,
मुजफ्फरपुर में बिहार बंद का असर, पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं ने माड़ीपुर चौक जाम किया, हर्षित की कविता से माहौल भावुक हुआ।
04 सितंबर , मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, बिहार) :
मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज बिहार बंद का व्यापक असर देखा गया। इस विरोध के तहत एनडीए के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और शहर के व्यस्त माड़ीपुर चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया।
विरोध प्रदर्शन की शुरुआत जुरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय से हुई, जहाँ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मार्च करते हुए सड़क पर उतरे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके चलते माड़ीपुर चौक पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों और आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे लोगों ने प्रशासन पर नाराज़गी भी जताई।

प्रदर्शन के दौरान हर्षित नामक एक युवक ने प्रधानमंत्री की मां को समर्पित एक भावुक कविता सुनाई, जिसने मौके का माहौल गमगीन कर दिया। कविता सुनकर कई लोगों की आंखें नम हो गईं और वहां मौजूद लोगों ने हर्षित की इस संवेदनशील प्रस्तुति की सराहना की।
बाइट – देवांशू किशोर (भाजपा नेता )
बाइट – सावन पाण्डेय (भाजपा कार्यकर्ता)
बाइट – हर्षित (मां पर कविता सुनाता बच्चा)
Caption :
मुजफ्फरपुर में बिहार बंद का असर, पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं ने माड़ीपुर चौक जाम किया, हर्षित की कविता से माहौल भावुक हुआ।
Muzaffarpur | Bihar Bandh sees widespread impact, NDA workers take to the streets
SHABD,मुजफ्फरपुर, September 4,
Videos by SHABD