गोली मारने वाले बदमाशों ने पुलिस पर ऑटोमैटिक पिस्टल तानी-
मोतिहारी के गांधी नगर रमना मोहल्ला में रविवार देर रात बदमाशों ने रमना निवासी एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान रूपेश कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस जब अपराधियों को पकड़ने गयी तब दोनों अपराधी आमिर व साहित पिस्टल तानकर पुलिस को ललकार रहे थे। पुलिस ने छत पर चढ़कर दोनों को पकड़ा।
उसे गंभीर हालत में शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस-
गोलीबारी की सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन और अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इसके बाद दोनों अधिकारी नर्सिंग होम पहुंचे और घायल रूपेश व उसके परिजनों से पूछताछ की।
दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी-
रूपेश के बयान के आधार पर पुलिस ने कोल्हुअरवा मोहल्ले में छापेमारी की और दो बदमाशों– आमिर खां और मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, एक मैगजीन और एक कारतूस ज़ब्त किए गये। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि रूपेश का उनके दोस्त से झगड़ा हुआ था, जिसके प्रतिशोध में वारदात को अंजाम दिया गया।
घायल युवक की मां का दर्द-
घायल रूपेश की मां सीमा देवी ने बताया कि रविवार की रात रूपेश ने फोन कर कहा था
“वह नानी के घर है और खाना खाने के बाद घर लौटेगा। रात करीब 11:30 बजे अचानक घर के बाहर से रूपेश की चीख सुनाई दी – “मां, मुझे बचा लो”। बाहर आने पर परिवार ने देखा कि रूपेश खून से लथपथ पड़ा है और उसने खुद बताया कि उसे गोली लगी है।”
उसे तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रहमानिया नर्सिंग होम रेफर कर दिया गया।
छत पर छिपे मिले हमलावर-
सूचना के आधार पर पुलिस जब कोल्हुअरवा मोहल्ले में उमाशंकर प्रसाद के घर पहुंची, तो दोनों अभियुक्त छत पर हथियार लेकर पुलिस को ललकार रहे थे। पुलिस ने साहस दिखाते हुए उन्हें पकड़ने के लिए छत पर चढ़ाई की। इस दौरान एक अभियुक्त वहीं धर दबोचा गया, जबकि दूसरा बाथरूम में छुप गया था। पुलिस ने जल्द ही उसे भी काबू कर लिया।
दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज होगी-
नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की जाएगी। एक प्राथमिकी घायल युवक रूपेश के बयान पर और दूसरी हथियार बरामदगी के आधार पर पुलिस के बयान पर दर्ज होगी। फिलहाल पुलिस ने अपनी ओर से पहली प्राथमिकी दर्ज कर ली है जिसमें अभियुक्त आमिर खां और मोहम्मद साहिल का नाम शामिल है।
Motihari | Youth Shot and Injured, Two Miscreants Arrested, Automatic Pistol Seized
Motihari Crime, Youth Shot Injured, Two Miscreants Arrested, Automatic Pistol Seized, Criminal Amir khan and shahil, घायल रूपेश, पटना रेफर, पुलिस पर पिस्टल तानी, ललकारा,