Motihari | रक्सौल | अनिल कुमार |
कड़ाके की ठंड को देखते हुए रक्सौल में समाजसेवा की एक सराहनीय पहल सामने आयी है। रविवार देर रात 10 बजे के बाद भाजपा की नेता एवं समाजसेवी पार्वती तिवारी ने शहर के प्रमुख बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर जरूरतमंद महिलाओं, पुरुषों और वरिष्ठ नागरिकों के बीच कंबल वितरित किये।
सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर किया सीधा संवाद–
पार्वती तिवारी, जो भाजपा जिला महिला मोर्चा रक्सौल की महामंत्री हैं, ने स्वयं सड़कों पर घूमकर जरूरतमंदों से बातचीत की और उन्हें ठंड से बचाव के लिए गरम कंबल उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा-
“लोगों की सेवा ही सच्ची सेवा है और समाज के हर वर्ग के प्रति संवेदनशील रहना हम सभी की जिम्मेदारी है।”
ठंड में राहत देने की छोटी कोशिश–
कंबल वितरण के दौरान पार्वती तिवारी ने कहा –
लगातार बढ़ रही ठंड से खासकर बुजुर्ग और जरूरतमंद लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में यह प्रयास उन्हें रात के समय कुछ राहत देने के उद्देश्य से किया गया है।
कहा कि इस पहल से लाभान्वित लोगों ने उनके कार्य की सराहना करते हुए आशीर्वाद भी दिये।
मानवता और भाईचारे का संदेश–
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह के सामाजिक कार्य न केवल ठंड से राहत पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और मानवता की भावना को भी मजबूत करते हैं। इससे अन्य लोग भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने को प्रेरित होते हैं।
परिवारजनों की रही सक्रिय भागीदारी–
इस सेवा कार्य में पार्वती तिवारी की माता हीरा देवी भी सक्रिय रूप से शामिल रहीं और स्वयं कंबल वितरण में सहयोग किया। वहीं भाजपा जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं उनके भाई आर्यन तिवारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और जरूरतमंदों की सहायता की।
सोशल मीडिया पर मिल रही सराहना–
इस पहल को सोशल मीडिया पर भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों ने पार्वती तिवारी के इस कदम को मानवता और समाजसेवा की दिशा में प्रेरणादायी बताया है।
फोटो, वीडियो – बढ़ती ठंड में रक्सौल में कंबल वितरण अभियान, जरूरतमंदों को मिली राहत
Motihari |Raxaul | Blanket Distribution Drive in town Amid Rising Cold, Parvati Tiwari Provides Relief to the Needy.












