spot_img
Sunday, November 9, 2025
Homeबिहारमोतिहारीपैसे बांटने की सूचना पर रक्सौल पुलिस की छापेमारी, नहीं मिले नगद

पैसे बांटने की सूचना पर रक्सौल पुलिस की छापेमारी, नहीं मिले नगद

-

Motihari | रक्सौल| अनिल कुमार|

कार्रवाई का विवरण-

रक्सौल विधानसभा चुनाव क्षेत्र-10 में यह चर्चा थी कि महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा वोटरों को प्रभावित करने के उद्देश्य से पैसे वितरित किए जा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनीष आनंद के निर्देश पर रक्सौल थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार और हरैया थानाध्यक्ष किशन पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लक्ष्मीपुर स्थित एक कार्यालय सहित शहर के कई संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी की। टीम ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की और आस-पास के इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया।

बरामदगी एवं पुलिस का बयान-

पुलिस के तलाशी अभियान के दौरान कोई नकदी या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। एसडीपीओ मनीष आनंद ने बयान दिया कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना पर पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस बेहद सतर्क है और संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

चुनाव के दौरान पुलिस का अलर्ट-

चुनाव के सीजन में जिले में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तीव्रता से संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि चुनावी प्रक्रिया में कोई अनियमितता न हो सके। चुनावी क्षेत्रों में विशेष चेकिंग और गश्ती अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

Motihari | Raxaul police raid on information of money distribution, no cash found.

Motihari news, Raxaul border, police raid, on information of money distribution, no cash found, Bihar assembly election, Second phase,

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts