spot_img
Friday, September 19, 2025
Homeबिहारमोतिहारीरक्सौल पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में नेपाली शराब, तस्कर फरार

रक्सौल पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में नेपाली शराब, तस्कर फरार

-

Motihari| Raxaul| अनिल कुमार|

रक्सौल में नेपाली शराब की बड़ी खेप बरामद
रक्सौल: रक्सौल पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सहदेवा महदेवा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली कस्तूरी शराब बरामद की है। पुलिस ने कुल 685 बोतल शराब जब्त की है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। हालांकि, शराब तस्कर पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकले।
पुलिस की छापेमारी और तस्करों का भागना
थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि एसआई खुश्लेष पांडे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने देर रात वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान, पुलिस की मौजूदगी का पता चलते ही एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (HR 18 H 1075) में सवार शराब कारोबारी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली, तो उसमें से चार बोरियों में भरी 685 बोतलें नेपाली शराब मिलीं।
माफियाओं में हड़कंप, पुलिस की कार्रवाई जारी
इस बड़ी कार्रवाई के बाद से इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस फरार तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Motihari| Raxaul | Nepali liquor seized, smugglers escaped,

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts