spot_img
Friday, October 17, 2025
HomeBreakingमेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था अवैध धंधा? भेलाही में...

मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था अवैध धंधा? भेलाही में नशीले टैबलेट व कफ सिरप जब्त, दो गिरफ्तार

-

अनिल कुमार|


पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रक्सौल । भेलाही थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भेलाही बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान की गई, जहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और टैबलेट ज़ब्त की गईं।


सूचना के आधार पर हुई छापेमारी-

थानाध्यक्ष मोहम्मद शाहरुख ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि

भेलाही बाजार स्थित जय गुरुदेव मेडिकल स्टोर में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही एक विशेष टीम का गठन कर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गयी।


भारी मात्रा में नशीली दवाएं ज़ब्त

छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर से 49 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और 468 टैबलेट ज़ब्त की गईं। जांच में यह भी सामने आया कि मेडिकल स्टोर की आड़ में यह अवैध धंधा लंबे समय से चल रहा था।


दो आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में भेलाही निवासी गौरी शंकर के पुत्र रजनीकांत कुमार और आदापुर निवासी अवध किशोर के पुत्र आशीष कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया। दोनों को थाने लाकर प्रारंभिक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


नशे के खिलाफ सख्त रुख

थानाध्यक्ष ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को नशे की इस बुराई से बचाया जा सके।


फोटो कैप्शन: भेलाही में नशीली कफ सिरप और टैबलेट के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों युवक।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts