हरैया थाना की पुलिस ने नेयाज नवी नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक के पास से 134 ग्राम ब्राउन सुगर मिली है। यह भी बताया कि गिरफ़्तार युवक नेयाज नवी पहले भी जेल जा चुका है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि ब्राउन सुगर की खेप की डिलेवरी के बारे में उन्हें सूचना मिली थी। सूचना के बाद टीम तैयार की गयी। फिर ड्रग तस्कर को गिरफ़्तार किया गया।
टीम ने आइसीपी बाइपास रोड में ओवरब्रिज के पास छापेमारी की। इसमें तुमड़िया टोला निवासी सहादत मियां के पुत्र नयाज नबी के पास से 134 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन सुगर ज़ब्त हुई।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपित नेयाज वहां किसी व्यक्ति को ब्राउन सुगर की खेप सौंपने के लिए खड़ा था। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी के लिए टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि नयाज नबी पर पहले से भी एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है और वह वर्ष 2022 में जेल जा चुका है। इस छापेमारी में हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।
Drug supplier arrested with brown sugar at Nepal border in Raxaul; DSP Dhirendra said – the accused has been to jail before. Photo- Deshvani