Motihari | Raxaul| अनिल कुमार|
तेज रफ्तार बाइक ने मचाई तबाही-
रक्सौल थाना क्षेत्र अंतर्गत नवकाटोला (नयका टोला) मुख्य सड़क पर एक भयावह हादसा हुआ, जहां शराब तस्करों की तेज रफ्तार बाइक ने दादी और उसके मासूम पोते को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयीं, जबकि बच्चा भी चोटिल हुआ। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घायल महिला और मासूम की पहचान-
घायलों की पहचान नौकाटोला निवासी नुरुल्लाह मियां की पत्नी करीब 45 वर्षीय नजमा खातून और उनके दो वर्षीय पोते अब्दुल्ला के रूप में हुई है। बताया गया कि हादसे के समय नजमा खातून अपने पोते के साथ सड़क किनारे खड़ी थीं, तभी तेज गति से आ रही बाइक (BR 05 AF 2112) ने उन्हें और एक अन्य साइकिल सवार को टक्कर मार दी।
इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया–
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए पास के निजी क्लिनिक पहुँचाया। लेकिन, नजमा खातून की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रक्सौल स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनका एक पैर पूरी तरह टूट गया है और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
छापेमारी में नेपाली शराब बरामद-
मौके पर पहुंची डायल-112 पुलिस टीम ने जब बाइक की तलाशी ली, तो उसमें नेपाली शराब का कस्तूरी ब्रांड थैला बरामद हुआ। इसके तुरंत बाद रक्सौल थाना पुलिस भी जांच में जुटी।
तस्करों की भागदौड़ और फरारी-
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चला रहे युवक तस्कर थे, जो नेपाली शराब की खेप लेकर तेजी से निकल रहे थे। हादसे के तुरंत बाद एक अभियुक्त घटनास्थल से भागने में सफल हो गया, जबकि दूसरा उपचार के दौरान अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस ने बाइक और शराब जब्त कर ली है, लेकिन फरार दोनों तस्करों की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों की नाराजगी और मांग-
इस घटना ने इलाके के लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Motihari Raxaul Grandmother and Grandson Injured After Liquor Smugglers’ Bike Collision in Naukotola
Sources
Motihari Raxaul Grandmother and Grandson Injured After Liquor Smugglers Bike Collision in Naukotola