Motihari | रक्सौल|अनिल कुमार |
बुधवार को विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर व्यय प्रेक्षक गुलज़ार वाणी अहमद ने 47वीं एसएसबी बटालियन के कैंप में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
बैठक में डीआईजी एसएसबी, कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट, एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी, एसडीएम एवं एसडीपीओ रक्सौल उपस्थित रहे। रक्सौल, सुगौली और नरकटिया विधानसभा क्षेत्रों को व्यय संवेदनशील घोषित किए जाने के कारण प्रेक्षक ने चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित कारकों पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में चुनाव के दौरान सतर्कता बढ़ाने पर विशेष बल देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान से 72 घंटे पूर्व बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया जाए, ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
प्रेक्षक ने एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) और एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) को अधिक प्रभावी रूप से कार्य करने का निर्देश दिया, जिससे किसी भी प्रकार के अवैध धन, वस्तुओं या प्रलोभन सामग्री के वितरण को रोका जा सके। बैठक के दौरान सीमापार से ड्रग्स, शराब, गांजा, विदेशी सिगरेट, सोना, चांदी जैसी महंगी धातुओं की तस्करी पर रोक लगाने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा भी की गई।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जाए तथा सभी एजेंसियों के बीच समन्वय को सुदृढ़ किया जाए। व्यय प्रेक्षक ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में एसएसबी और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने-अपने स्तर पर की गई तैयारियों की जानकारी दी तथा सभी इकाइयों के समन्वित प्रयास से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने का संकल्प लिया।
फोटो -व्यय प्रेक्षक गुलज़ार वाणी अहमद ने 47वीं एसएसबी बटालियन कैंप में की चुनावी तैयारी की समीक्षा
Motihari | Raxaul| Expenditure Observer Gulzar Wani Ahmad reviewed the election preparations at the 47th SSB Battalion Camp.












