Motihari| रक्सौल |अनिल कुमार)।
रक्सौल के गौरव बने डॉ. चिराग, परिवार और शहर में खुशी की लहर
शहर के श्रीराम जानकी मंदिर रोड निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी स्वर्गीय गोपीराम धानोठिया के पौत्र तथा नरेश धानोठिया और रेशमा धानोठिया के पुत्र डॉ. चिराग धानोठिया ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (Combined Medical Services) में ऑल इंडिया 77वीं रैंक प्राप्त कर पूरे शहर, जिले और राज्य का नाम रोशन किया है।
बाल्यकाल से रहे मेधावी, हासिल की एमबीबीएस की डिग्री–
बचपन से ही मेधावी रहे डॉ. चिराग की प्रारंभिक शिक्षा वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून और डीपीएस बसंत कुंज, दिल्ली में हुई। इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज, बेलगांव से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। उनकी उपलब्धि ने स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणादायक मिसाल कायम की है।
रक्सौल में हर्ष की लहर, मिले बधाई संदेश–
डॉ. चिराग की इस सफलता से परिवार और शुभचिंतकों में अपार हर्ष की लहर है। इस अवसर पर उनके बड़े चाचा रमेश धानोठिया, गणेश धानोठिया, दिनेश धानोठिया, समाजसेवी महेश अग्रवाल, लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष लायन बिमल सर्राफ, सहित अनेक गणमान्य नागरिकों — शंभु प्रसाद चौरसिया, बसंत जालान, प्रशांत जालान, हेमंत अग्रवाल, मोहम्मद निजामुद्दीन, संजय गुप्ता, अमित कुमार, पवन किशोर कुशवाहा, आमोद कुमार, अजय हिसारिया, अजय मस्करा और ध्रुव सर्राफ ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शहर का बढ़ा मान, युवाओं के लिए प्रेरणा बने डॉ. चिराग–
डॉ. चिराग धानोठिया की यह उपलब्धि न केवल रक्सौल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि राज्य भर के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बन गई है।
Motihari Raxaul Dr. Chirag Dhanothia Secures 77th Rank All India in UPSC Combined Medical Services Examination
Sources











