Motihari | रक्सौल | अनिल कुमार |
चप्पा चप्पा गली गली… हमारा आधार, ऊर्जस्वित बिहार’ के उद्देश्यों पर चलते हुए इस दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर विद्युत विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पूरी तरह सजग है। विभाग ने त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए डिविजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं, जहां से विद्युत आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग के लिए मुक्कमल तैयारी की गयी है।
कंट्रोल रूम से सतत मॉनिटरिंग, दिया गया हेल्पलाइन नंबर-
इस संदर्भ में, रक्सौल के विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने सभी उपभोक्ताओं को पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। श्री कुमार बताया कि पर्व के दौरान बिजली से संबंधित किसी भी तरह की समस्या या सहयोग के लिए उपभोक्ता सीधे कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 9264456406 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
विभाग का कहना है कि त्योहारों में बिजली की मांग बढ़ जाती है, जिसके लिए ट्रांसफॉर्मर और लाइनों की सघन जांच और मरम्मत का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है, ताकि बिजली कटौती की समस्या उत्पन्न न हो।
सुरक्षा को लेकर विशेष अपील-
कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्ताओं से शांतिपूर्ण पर्व की सफलता की कामना करते हुए सुरक्षा के संबंध में विशेष सलाह दी है। उन्होंने आग्रह किया है कि विद्युत ट्रांसफार्मर, पोल और वायर से उचित दूरी बनाकर ही दीप जलाएं और पटाखे फोड़ें। शॉर्ट सर्किट या दुर्घटना से बचने के लिए यह सावधानी नितांत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपनी और अपने आस-पास की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और त्योहारों का उल्लास बना रहे।
विद्युत विभाग की इस पहल से यह सुनिश्चित होता है कि दीपावली के प्रकाश पर्व और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में उपभोक्ताओं को बिजली की कोई किल्लत नहीं होगी।
Motihari | Raxaul| Control room established for uninterrupted power supply during Diwali, telephone number 9264456406.












