spot_img
Saturday, September 20, 2025
Homeबिहारमोतिहारीभारत-नेपाल बॉर्डर की स्थिति थोड़ी सामान्य, परिचय पत्र दिखाकर मिल रही जाने...

भारत-नेपाल बॉर्डर की स्थिति थोड़ी सामान्य, परिचय पत्र दिखाकर मिल रही जाने की अनुमति

-

रक्सौल। संवाददाता अनिल कुमार।

पहचान पत्र दिखाकर ही भारत-नेपाल आवागमन की अनुमति, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

रक्सौल। नेपाल में जारी अस्थिरता के चौथे दिन भारत-नेपाल बॉर्डर की स्थिति कुछ हद तक सामान्य होती दिखी। दोनों देशों के बीच फंसे नागरिकों को पहचान पत्र दिखाने के बाद अपने-अपने देश लौटने की इजाजत मिली। नेपाल में लगाई गई पाबंदियों के बीच आम जनता को राहत देने के लिए सेना ने सुबह छह से दस बजे तक और शाम पांच से सात बजे तक कर्फ्यू में ढील दी, ताकि लोग जरूरी सामानों की खरीदारी और घरेलू काम पूरे कर सकें। हालांकि इन समयावधियों के बाद कर्फ्यू सख्ती से लागू है।

बांग्लादेशी कैदी पकड़े जाने के बाद बढ़ाई निगरानी-

कल सहदेवा में जेल से भागे एक बांग्लादेशी कैदी की गिरफ्तारी के बाद से सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं। आशंका है कि खुले बॉर्डर का फायदा उठाकर फरार अपराधी भारत में प्रवेश कर सकते हैं। इसे देखते हुए एसएसबी ने सीमा पर पैदल गश्त बढ़ा दी है।

हथियारों की तस्करी को लेकर चिंता-

सूत्रों के मुताबिक, नेपाल में सरकारी हथियार लूटे जाने की घटनाओं ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। इस कारण नेपाल से भारत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति एवं उनके सामान की कड़ी जांच की जा रही है, ताकि कोई हथियार भारतीय सीमा में दाखिल न हो सके। कर्फ्यू के कारण नेपाल की सड़कों पर कोई सवारी वाहन नहीं चल पा रहा है।

नागरिकों की परेशानी और राहत-

नेपाल से लौट रहे व्यवसायी सुरेश रूंगटा ने बताया –

“वे अपने परिवार के साथ कोलकाता गए थे, लेकिन वापसी के दौरान दो दिन रक्सौल में फंसे रहे। आज पहचान पत्र दिखाने के बाद उन्हें नेपाल जाने की अनुमति दी गयी। हालांकि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

मगर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

आईसीपी में फंसे वाहन और प्रशासनिक कदम-

रक्सौल के एकीकृत जांच चौकी (ICP) पर अभी भी लगभग 3000 मालवाहक वाहन खड़े हैं। जब तक नेपाल में पूर्ण रूप से शांति बहाल नहीं हो जाती, तब तक भारत से नेपाल जाने वाली मालवाहक ट्रकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सीमा पर सख्त चौकसी-

एसएसबी 47वीं बटालियन के कमांडेंट संजय पांडेय ने निरीक्षण के बाद बताया-

“सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। नेपाल से आने वाले हर व्यक्ति की पहचान की पूरी तरह जांच की जा रही है और केवल वैध पहचान पत्र दिखाने के बाद ही भारत में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।”


Motihari | Raxaul | Border Situation Eases Slightly, Movement Resumes with Restrictions

The situation is a bit normal, permission to pass, granted upon showing an identity card,

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts