Motihari | रक्सौल | अनिल कुमार|
वाइब्रेंट विलेज सेनुवारिया की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल-
रक्सौल में 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2025-26 के तहत एक महत्वपूर्ण कौशल विकास पहल की गई। सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम-सेनुवारिया, जिसे ‘वाइब्रेंट विलेज’ के रूप में चिन्हित किया गया है, वहाँ की युवतियों और महिलाओं के लिए आयोजित 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत समापन हो गया है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था।
प्रमाण-पत्र वितरण और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ-
समापन समारोह के मुख्य अतिथि 47वीं वाहिनी एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी, श्री संजय रावत रहे। उन्होंने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और आत्मनिर्भरता की नई इबारत लिखेंगे। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं के उज्जवल और स्वावलंबी भविष्य की कामना की।
बॉर्डर यूनिटी रन’ के लिए नागरिकों से अपील-
समारोह के दौरान श्री संजय रावत ने उपस्थित लोगों को एसएसबी के आगामी स्थापना दिवस की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 13 दिसंबर 2025 को स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 47वीं वाहिनी द्वारा “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों और युवाओं से अपील की कि वे इस एकता दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सीमा सुरक्षा बल के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति-
इस गरिमामयी समारोह में एसएसबी के उप कमांडेंट श्री दीपक कृष्ण और सहायक कमांडेंट श्री दीपांशु चौहान सहित कई सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। इनके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों में सिकटा प्रखंड प्रमुख श्री अजित कुमार (मुन्ना सिंह), ग्राम पंचायत कठिया-मठिया के पैक्स प्रतिनिधि श्री राजा सिंह, स्थानीय मीडियाकर्मी और प्रतिभागियों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। स्थानीय ग्रामीणों और प्रशिक्षुओं ने एसएसबी की इस जन-कल्याणकारी पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि इससे क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा।
Motihari | Raxaul| 47th SSB Organizes 30-Day Sewing Training to Empower Border Women












