गोविन्दगंज पुलिस की बड़ी सफलता : त्वरित कार्रवाई में गिरी हथियार तस्करों पर गाज-
पूर्वी चम्पारण जिले के गोविन्दगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस, ब्रांडेड शराब और नगद राशि जब्त की गयी है। पूर्वी चम्पारण के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर यह छापेमारी की गयी है।

सूचना पर गठित हुई विशेष टीम-
दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज, को यह जानकारी मिली कि जितवारपुर (पीपरा) गांव निवासी उपेन्द्र सिंह, पिता राघव सिंह, अपने आवास पर अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री कर रहा है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए डीएसपी अरेराज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित छापेमारी करते हुए जितवारपुर गांव में संदिग्ध ठिकाने पर दबिश दी।
गृह तलाशी में हथियारों का जखीरा मिला-
छापेमारी के दौरान उपेन्द्र सिंह और उसकी पत्नी गुड़िया देवी के घर से पुलिस ने निम्नलिखित सामान बरामद किए —
- लोकल मेड कारबाइन – 01
- लोकल मेड पिस्टल – 03
- लोकल मेड कट्टा – 01
- एक नली बंदूक – 01
- एयर गन – 01
- 08 एमएम के 49 कारतूस
- 7.65 एमएम के 60 कारतूस
- 12 बोर के 33 कारतूस एवं 73 फायर खोखा
- 10.875 लीटर ब्रांडेड विदेशी शराब
- नगद राशि ₹2,56,230
- मोबाइल फोन – 01
दोनों आरोपित गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज-
पुलिस ने मौके से उपेन्द्र सिंह एवं उसकी पत्नी गुड़िया देवी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरुद्ध गोविन्दगंज थाना कांड संख्या 263/25 के तहत Arms Act की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, बरामद हथियारों के स्रोत और तस्करी गिरोह के नेटवर्क की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई जारी है।
Motihari Huge cache of illegal weapons, cartridges, branded liquor and cash seized in govindganj husband and wife arrested
Motihari, Huge cache illegal weapons, cartridges, branded liquor, cash seized, in govindganj, husband and wife arrested,












