SHABD,कैमूर, August 7,
कैमूर में वकील के घर चोरी करने पहुंचे चोर ने साथी को ही गोली मार दी, मौके पर मौत। शोर मचने पर चोरों ने की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी है।
07 अगस्त, भगवानपुर ( कैमूर , बिहार) :
भगवानपुर थाना अंतर्गत राधा खाड़ गांव में वकील आदित्य सिंह के घर चोरी करने पहुंचे चोरों में से एक ने अपने ही साथी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है।
बताया जा रहा है कि करीब सात चोर वकील के घर चोरी करने पहुंचे थे। ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों की हरकत पड़ोसियों ने देख ली और शोर मचाया। शोर सुनकर वकील के भाई लोहा सिंह मौके पर पहुंचे तो देखा कि तीन चोर बाहर बैठे थे जबकि अन्य अंदर चोरी कर रहे थे।
हंगामा होते ही चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक चोर को ही गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्य चोर चोरी का सामान लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
वकील आदित्य सिंह ने बताया कि उनके और उनके भाई के घर में पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता से चोर लगातार उनके घर को निशाना बना रहे हैं।
वहीं, लोहा सिंह ने कहा कि बीती रात शोर मचाने पर चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एक चोर को गोली लग गई। उन्होंने यह भी बताया कि पहले की चोरियों में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
घटना पर भभुआ एसडीपीओ उमेश कुमार ने कहा कि चोर चोरी के इरादे से घर में घुसे थे। शोर मचने पर फायरिंग हुई, जिसमें एक चोर को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
इस स्टोरी फोल्डर में :
बाइट – अदित्य सिंह-वकील
बाइट – लोहा सिंह-वकील के भाई
बाइट – उमेश कुमार एसडीपीओ भभुआ
Caption :
कैमूर में वकील के घर चोरी करने पहुंचे चोर ने साथी को ही गोली मार दी, मौके पर मौत। शोर मचने पर चोरों ने की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी है।
Kaimur|Bhagwanpur|
A robber shot and killed his accomplice during a theft in Bhagwanpur, Kaimur. The accomplice died on the spot.