“दादा-दादी बच्चों के जीवन में मानो तारों की धूल बिखेर देते हैं।”
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में दादा-दादी एवं नाना-नानी दिवस का हृदयस्पर्शी आयोजन हुआ। इस अवसर पर श्री कृष्ण कुमार, श्री अमित कुमार, श्री सुमित कुमार, विद्यालय की निदेशक श्रीमती प्रीति गुप्ता तथा प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को और प्रेरणादायी बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार भाटिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि बुजुर्ग पीढ़ियाँ केवल स्नेह और मार्गदर्शन ही नहीं देतीं, बल्कि परंपरा और संस्कृति की धरोहर भी संजोए रखती हैं।

इसके बाद विभिन्न रोचक खेलों का आयोजन हुआ, जिनमें दादा-दादी और नाना-नानी ने अपने नन्हे-मुन्नों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन खेलों ने माहौल को उल्लासमय बना दिया और पीढ़ियों के बीच प्रेम व बंधन को और मजबूत किया।
समापन तंबोला खेल के साथ हुआ, जिसने सभी को आनंद और मुस्कान से सराबोर कर दिया। उप-प्राचार्या श्रीमती जागृति भाटिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बुजुर्गों के आशीर्वाद को विद्यालय परिवार के लिए अमूल्य बताया।
समारोह के बाद दादा-दादी एवं नाना-नानी ने कॉफ़ी संग अपने प्रियजनों के साथ यादगार पल साझा किए। यह आयोजन वास्तव में प्रेम और पीढ़ियों के अटूट बंधन का उत्सव बन गया।